दोस्तों आजकल हम सभी के 2-3 Mobile होते है और बिना Mobile के 1 दिन भी नहीं निकलता, खासकर जब Light चली जाती तब बहोत बुरा लगता है और कभी कभी हम बाहर घूमने के लिए जाते हैं तो वहां Mobile को चार्ज करने में बहोत दिक्कत आती है तब हमें ऐसा लगता है कि कास हमारे पास एक बढ़िया सी Power Bank होती
लेकिन दोस्तों अब चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि Ambrane ने 50,000 mAh वाली Ambrane Stylo Max Power bank लौंच कर दी है और इसकी कीमत भी कम रखी गई है।
Ambrane की इस Power bank से आप अपने किसी भी फ़ोन को 10 से 15 बार आराम से चार्ज कर सकते हो। इसे खासकर के हाइकर्स और कैंपर्स के लिए डिजाइन किया गया है।
दोस्तों शायद आप नहीं जानते होंगे कि Ambrane इंडिया कि सबसे बड़ी Mobile Accessories बनाने वाली company है।
Ambrane Stylo Max Power Bank बड़े डिवाइस जैसे डिजिटल कैमरा, लैपटॉप और स्मार्टफोन को चार्ज कर सकता है, इसखी खास बात है कि इसकी कीमत 4 हजार रुपये से भी कम रखी गई है।
Ambrane Stylo Max Power Bank की कीमत
Ambrane Stylo Max की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है। इसमें आपको 6 Months Warranty भी मिलती हैं। इस पावर बैंक को ब्लू और ब्लैक कलर में बनाया गया है। इस Power bank को आप निचे दिए गये Buy now on Amazon बटन पर क्लिक करके Online Amazon से खरीद सकते हो।
Ambrane Stylo Max Power Bank के फीचर्स
Ambrane Stylo Max में 9 लेयर्स सुपीरियर चिपसेट प्रोटेक्शन दिया गया है इससे ये डिवाइस को ओवर हीटिंग और शॉर्ट सर्किट से प्रोटेक्ट करता है। ये पावर बैंक ग्रेडिएंट मेट मैटेलिक केसिंग और कॉम्पैक्ट के साथ आता है।
कंपनी का दावा है कि इस वजह से इसे Tours पर कैरी करना आसान है। इस पावर बैंक में 20W Power Output का सपोर्ट फास्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है। ये Too-way चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें 18W Rapid charging port दिया गया है।
इस पावर बैंक का Maximum output 5V/2.4A है। इसमें दो USB और एक Type-C कनेक्शन दिया गया है जो कई डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकता है।
Also Read: Best Power Banks Under 1000 in India