दोस्तों आज के मसोशल मीडिया के दौर में स्मार्टफोन हर किसी की जरूरत हो गया है। हम कॉलिंग, इंटरनेट सर्फिंग, सोशल मीडिया, बिल पे करने और डिजिटल पैमेंट जैसे सभी काम मोबाइल से ही करते हैं। ऐसे में मोबाइल फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में फोन को चार्ज रखना बडी समस्या हो जाती है, ट्रैवलिंग के समय तो बड़ी दिक्कत बन जाती है। कई बार कम बैटरी की वजह से हमें परेशानी का सामना भी करना पड़ता है।
अगर आप भी फोन में कम बैटरी की परेशानी झेल रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपके लिए लाए हैं एक हजार रुपये से भी कम कीमत में मिलने वाले Best Power Banks की जानकारी, जो ट्रैवलिंग के साथ-साथ आपके ऑफिस और कॉलेज में भी काम की चीज साबित होने वाली हैं। और तो और इन सभी Power banks पर आपको 6 महीने से लेकर 1 साल की Warranty भी मिलेगी।
आज हम जिन Power banks की बात करने वाले है उनकी सबसे खास बात यह है कि ये सब Power banks आप Amazon से Order कर सकते हैं। इस लिस्ट में से आपको जो भी Power banks पसंद आए वो आप निचे दिए गये Buy Now On Amazon बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट Amazon से खरीद सकते हैं। चलिए जानते है...
Xiaomi Mi Power Bank 3i 18W
Also Read: 50,000mAh Ambrane Stylo Max Power Bank Review
Croma 10W CRCA0083 Power Bank
Croma की यह पॉवर बैंक में ख़ुद 2 साल से यूज करता हूँ, अभी तक इस power bank में कुछ भी problem नही हुआ है। इसमें आपको 10000 mAh की बैटरी मिल जाती है, जो आपके फोन को लगभग 3 से 4 बार चार्ज कर सकती है। इसमें आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और इसका वजन सिर्फ 245 ग्राम है। Croma CRCA0083 Power bank में आपको LED इंडिकेटर, Micro USB Port और USB Type - C Port भी दिया गया है। इसके साथ आपको 18 महीने की Warranty भी मिल जाती हैं, इन 18 महीने में आप किसी भी Croma पर जाकर इस Power banks को आप बदल सकते हो। इससे आप मोबाइल और टैबलेट को भी चार्ज कर सकते हैं। इस पॉवर बैंक की कीमत सिर्फ 799 रुपये है और इसे आप Amazon से खरीद सकते हो।
URBN 12W Ultra Compact Power bank
URBN की इस Power bank में आपको 10000 mAh की बैटरी मिलती है, जो आपके फोन को लगभग 4 से ज्यादा बार फुल चार्ज कर सकती है। इसमें आपको 18W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और इसका वजन सिर्फ 181 ग्राम है। URBN Ultra Compact Power bank में आपको LED इंडिकेटर, Micro USB Port और USB Type - C Port भी दिया गया है। इसके साथ आपको 6 महीने की Warranty भी मिल जाती हैं। इससे आप मोबाइल और टैबलेट को भी चार्ज कर सकते हैं। इस पॉवर बैंक की कीमत सिर्फ 999 रुपये है और इसे आप Amazon से खरीद सकते हो।
Ambrane Stylo - 10K Power Bank
दोस्तों Ambrane की इस पॉवर बैंक में आपको 10000 mAh की बैटरी मिलती है, जो आपके फोन को लगभग 3 से ज्यादा बार फुल चार्ज कर सकती है। इसमें आपको 20W कि फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और इसका वजन सिर्फ 200 ग्राम है। Ambrane Stylo -10k Power bank में आपको उपर की साइड LED इंडिकेटर, Micro USB Port और USB Type - C Port भी दिया गया है। इसके साथ आपको 6 महीने की Warranty भी मिल जाती हैं। इससे आप मोबाइल और टैबलेट को भी चार्ज कर सकते हैं। इस पॉवर बैंक की कीमत सिर्फ 799 रुपये है और इसे आप Amazon से खरीद सकते हो।