पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? खोया हुआ पैन कार्ड अपने मोबाइल से सिर्फ 2 मिनट में डाउनलोड करें - HOW2DO

HOW2DO
0
Pan Card Download Kaise Kare


दोस्तों अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है या फिर आपको अपना पैन कार्ड कहीं मिल नहीं रहा है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन अपने मोबाइल से हीं डाउनलोड कर सकते हैं और वो भी सिर्फ 2 मिनट में। 


चलिये अब हम आपको बताते हैं कि पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (Pan Card Kaise Download Kare?) 


दोस्तों पैन कार्ड NSDL और UTIITSL दोनों कंपनियों द्वारा बनाया जाता है। सबसे पहले अपने पैन कार्ड के पीछे जांच कर लें कि किस विभाग ने पैन कार्ड बनाया है। उसके आधार पर इस खबर में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने पैन कार्ड को सिर्फ दो मिनटों मे अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं।


Pan Card क्या होता है? (What is Pan Card?)

दोस्तों 18 साल से अधिक आयु वाले लगभग सभी भारतीयों के पास पैन कार्ड (Pan Card) मिल जाएगा, क्योंकि अब हर जरूरी सरकारी या गैर सरकारी काम के लिए लोगो से पैन कार्ड की मांग की जाती है, चाहे वो जॉब हो या बैंक में नया खाता खुलवाना हो। 


कभी-कभी ऐसा होता है कि आप अपना पैन कार्ड घर या कहीं और भूल जाते हैं और आपको किसी काम के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में, आपके पास अपने पैन कार्ड की एक PDF या एक सॉफ्ट कॉपी होना जरूरी है। आइये जानते है कि आप आधिकारिक सरकारी वेबसाइट से अपने स्मार्टफोन पर पैन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? 


NSDL और UTIITSL बनाते है पैन कार्ड

पैन कार्ड NSDL और UTIITSL द्वारा बनाया जाता है। आप अपने पैन कार्ड के पीछे जांच कर लें कि किस विभाग ने आपका पैन कार्ड बनाया है। उसके आधार पर आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 


NSDL से बने पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करें? 

  • NSDL Officials Website पर क्लिक करके आप NSDL की Official वेबसाइट पर जाए।

  • यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे - ऐक्नॉलेजमेंट नंबर और पैन नंबर, पैन नंबर पर click करें। 


  • इसके बाद अपना 10 अंकों का पैन नंबर डालकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर डाले। 


  • इसके बाद अपनी जन्म तिथि (BOD) दर्ज करे। 


  • अब कैप्चा फिल करें। 


  • सभी Details भरकर सबमिट पर click करें। 


  • OTP के लिए आप ईमेल या मोबाइल में से एक ऑप्शन पर click करें। 


  • OTP दर्ज करें और Validate पर click करें। 


  • अब आपको स्क्रीन पर ई-पैन कार्ड PDF या XML फॉर्मेट में दिखाई देगा। किसी भी फॉर्मेट पर क्लिक करके अपने फोन में पैन कार्ड डाउनलोड कर लें। 


UTIITSL से बने पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करें? 

  • UTIITSL Official Website पर क्लिक करके पैन कार्ड के लिए UTIITSL कि Official वेबसाइट पर जाएं। 


  • अब 10 अंकों का पैन नंबर दर्ज करें, उसके बाद जन्म का महीना और वर्ष दर्ज करें। 


  • फिर कैप्चा फिल करें और सबमिट कर दें। 


  • OTP के लिए आप ईमेल या मोबाइल में से एक पर ओटीपी जेनरेट करने के ऑप्शन को चुनें। 


  • ओटीपी दर्ज करें करके सबमिट पर टैप करें. 


  • अब आपका पैन कार्ड खुद ही आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा। 


  • बता दें कि अगर आपका पैन कार्ड पुराना है, तो आपको इसे डाउनलोड करने के लिए 8.26 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।


तो दोस्तों देखा अपने पैन कार्ड डाउनलोड करना कितना आसान है, अगर आपको यह information अच्छी लगी तो यह Post आपके दोस्तों और फैमिली मेम्बर को शेयर करें ताकि वह भी अपना पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकें। 


ऐसी ही Useful जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट how2do.in पर बने रहें, यहा आपको हर एक छोटी-बड़ी जानकारी मिलेगी, धन्यवाद


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top